गठबंधन प्रत्याशी को चमरी में मिला भारी समर्थन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर गठबंधन की प्रत्याशी पूजा के समर्थन में चमरी में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों ने हात उठाकर पूजा को समर्थन देने का ऐलान किया तो आदेश गुड्डू ने भी विश्वास दिलाय कि किसी भी समस्या के हल के लिए मेरे पास आने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आपके बुलावे पर चल कर मैं स्वयं आउंगा।
यह सभा आजाद समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी पूजा के समर्थन में बुलाई गई थी। सभा की अध्यक्षता एडवोकेट रामपाल सिंह चौधरी ने की तथा संचालन एडवोकेट पुरुषोत्तम वर्मा न किया। सभा को सपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, रालोद के जिलाध्यक्ष रवींद्र प्रधान, आदेश कुमार गुड्डू, नानक चंद शर्मा आदि ने सम्बोधित किया और गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन : नगर सेवक सुनील गर्ग