हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना आनंद विहार, हापुड़ में दुर्बल आय वर्ग के 9 भवनों और प्रधानमंत्री आवास योजना हिंडालपुर तहसील धौलाना में दुर्बल आय वर्ग के 27 भवनों का आवंटन लाटरी ड्रा के माध्यम से किया गया।
लॉटरी ड्रा का आयोजन अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पारदर्शिता के साथ कराया गया। समिति में परियोजन अधिकारी डूडा के सचिव, वित्त नियंत्रक एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता/संपत्ति अधिकारी सम्मिलित थे। प्राधिकरण सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन सूडा/डूडा द्वारा किया जाता है तथा उन्हीं पात्र लाभार्थियों में से प्राधिकरण की योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों को मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा 36 भवनों का आवंटन किया गया। एक भवन का मूल्य 4.5 लख रुपए शासन द्वारा निर्धारित है जिसमें दो लाख रुपए एवं जीएसटी का भुगतान ही आवंटी को करना होगा। शेष ढाई लाख रुपए का भुगतान केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। लाटरी ड्रा में सफल सभी आवेदको द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065