
2.30 लाख की रिश्वत लेने वाले जेई के साथ-साथ कई अधिकारियों की भी नींद उड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ की विजिलेंस विभाग की टीम ने हापुड़ नगर पालिका परिषद में स्थित आवास से जेई कुंवारपाल को 2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी, ठेकेदार का भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था जिसका सपना जल्द ही अमीर बनना था। वहीं सूत्रों ने बताया कि जेई कुछ लोगों की भी जांच की जा रही है।
कई रडार पर:
जलकल विभाग में तैनात जेई कुंवर पाल ने मैसर्स चौधरी सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट के मालिक से 18.92 लाख रुपए के बिलों का भुगतान करने की एवज में 2.30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की इस रकम को सुनकर हर कोई चौक गया। भ्रष्टाचार रिश्वतखोर जेई के साथ-साथ अन्य लोग भी अब रडार पर हैं जिनकी रातों की नींद उड़ गई।
जेई पर मुकदमा हुआ दर्ज:
आखिर जेई में दबंगई के साथ इस तरह रिश्वत मांगने की हिम्मत कहां से आई? यह भी सवाल बना हुआ है।
रात भर रहा बेचैन
रिश्वतखोर जेई कुंवरपाल रात भर बेचैन रहा। सलाखों के पीछे रात भर करवट बदलता रहा जो बाहर आने के लिए तड़प रहा है। इतनी कम उम्र में भ्रष्टाचार का दाग लगना कार्य शैली पर सवाल उठाता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिसका निलंबन भी तय है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437