हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद में ईओ के पद पर तैनात रही अमिता वरुण ने भाई के ससुराल पक्ष के लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कासिमपुरा निवासी अमिता वरुण पहले जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अधिशासी अधिकारी के रूप में तैनात थी जिन पर रिश्वत के आरोप लगे। वह फिलहाल लखनऊ नगर विकास विभाग कार्यालय से संबद्ध है जिनका आरोप है कि सोमवार की दोपहर वह अपनी माता राजकुमारी, भाई गौरव विशाल और अपने भतीजे के साथ कुछ मेहमानों के साथ घर पर मौजूद थी तभी उनके भाई गौरव का ससुर भूप सिंह, पूनम निवासी गुलावठी घर में आ धमके जिन्होंने गाली गलौज करते हुए परिजनों की पिटाई शुरू कर दी और जान से मारने की नियत से गला दबाकर बाल पकड़कर नीचे घसीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए गौरव की पत्नी नीतू, भूप सिंह और पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606