विकास खंड स्तर पर 13 अक्टूबर को तैयार होंगे अमृत कलश
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशों के क्रम में बुधवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने समस्त खंड विकास अधिकारियों/ कार्यक्रम अधिकारियों से कहा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की दृष्टिगत तिथि वार रोस्टर तैयार कर “अमृत कलश यात्रा” के कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्धारित तिथि 13 अक्टूबर, 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत से संग्रहित अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एवं गाइड्स,एन सीसी, ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीण जन निर्धारित दिनांक को जुलूस की शक्ल में ग्रामीण मार्गो से होते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचेंगे जहां समस्त ग्राम पंचायत से प्राप्त अमृत कलशो में संग्रहित मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम में विकासखंड द्वारा अपने स्तर से माननीय जनप्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त आदेश का पालन कर निर्धारण तिथियां में विकास खंडवार गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम संपादित करते हुए गुणवत्तापूर्ण फोटोग्राफ्स एवं वीडियो तैयार कर संकलित करते हुए https://merimaatimeradesh.gov.inएवं, https://culturalevents.in पर अपलोड करते हुए निर्धारित तिथि को ही जनपद मुख्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत 25 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय पर सभी नोडल अधिकारी कलश के साथ पहुंचेंगे और जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पंचप्रण शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम के उपरांत सुरक्षित स्थान पर यह कलश रखे जाएंगे और 25 अक्टूबर को ही दो सुसज्जित बसों के द्वारा लखनऊ प्रस्थान कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रस्थान की जाने वाली बसों का प्रबंध समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, ए आर टी ओ छवि चौहान, परियोजना अधिकारी डूडा शुभम श्रीवास्तव, समस्त खंड विकास अधिकारी , स्वच्छता मिशन के समन्वय गोपाल राय उपस्थित रहे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950