
हापुड़: कासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में गुस्सा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कासगंज दीवानी परिसर से मंगलवार को लापता हुई महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई जिनका शव बुधवार की रात करीब 9:00 सहावर क्षेत्र की नहर में तैरता मिला। शव पर कपड़े नहीं थे, चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। इस घटना से अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा है जिन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कड़ा रूख अपना लिया है। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारी व अधिवक्ता गुरुवार को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग रखी।
हापुड़ बार एसो. हापुड की एक शोक सभा अध्यक्ष रामनिवास सिहँ एडवोकेट की अध्यक्षता व सचिव विकास कुमार त्यागी एडवोकेट के संचालन में कचहरी प्रागंण हापुड में आहुत की गयी। कासंगज की सम्मानित अधिवक्ता मोहिनी तोमर एडवोकेट का कासगंज कचहरी के गेट से बदमाशों द्वारा अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गयी है तथा जिनकी लाश को नग्न अवस्था में गंगनहर में फेंक दिया गया। जो एक जघन्य अपराध है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक भी हत्यारो को गिरफतार नहीं किया गया है। इस जघन्य हत्या काण्ड से प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं में अत्याधिक रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। अधिवक्ता न्यायिक कार्य करने व रास्ते में आने जाने में भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है जिस कारण हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी एवं हत्यारों के विरूद्ध जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कर फांसी की सजा की मांग एवं मोहिनी तोमर एडवोकेट के परिवार जनों को सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये मुआवजा दिलाये जाने की मांग करने के साथ-साथ प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटैक्शन एक्ट तुरन्त लागू कराये जाने की मांग करती है तथा अधिवक्ताओ की सुरक्षा कराये जाने की भी हापुड बार मांग करती है जिससे अधिवक्ता समाज में भयमुक्त होकर रह सके।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457