हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के टीजी-2 यानी तकनीकी सहायक ने स्थानांतरण से नाराज होकर शराब पीकर जमकर हंगामा किया। इसके पश्चात अधिशासी अभियंता ने कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है।
टीजी-2 (तकनीकी सहायक) मनोज कुमार पूर्व में डिवीजन प्रथम कार्यालय के एसडीओ प्रथम के यहां कैशियर था जिसका 25 जून को एसडीओ प्रथम से एसडीओ तृतीय के कार्यालय में स्थानांतरण हो गया लेकिन मनोज कुमार तबादले से नाराज हो गया जो शराब पीकर हंगामा करने लगा। कर्मचारी ने शराब पीकर एसडीओ प्रथम के कार्यालय पर हंगामा किया जहां कर्मचारियों ने से समझाकर भेज दिया जिसके बाद कर्मचारी एसडीओ तृतीया के कार्यालय पर पहुंचा और शराब पीकर शोर मचाने लगा। ऐसे में एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने कर्मचारी मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल मनोज कुमार को एसडीओ तृतीय के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586