किसानों की समस्याओ का हल न निकलने से खफा किसानो का सिम्भावली ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन
हापुड, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अगुवाई में बडी तादाद में किसानो ने सिम्भावली ब्लॉक पर धरना देकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी किसान मांग पूरी न होने से खफा थे।किसानो ने ब्लॉक दफ्तर पर ताला ठोक दिया।
सिंभावली की सहकारी गन्ना विकास समिति में प्रत्येक माह को होने वाली मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली और संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली नेकिया।मासिक पंचायत में किसान व मजदूरों की समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि आवारा पशुओं की धरपकड़ नही होने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
-प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी निर्माण की गई है उसी गाँव में रास्ते सभी टूटे हुए पड़े है जिस कारण रास्तों पर राहगीर सड़क हादसों के शिकार हो रहे है। डीएम के आदेश की भी जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्राइवेट लोग रख कर कार्य चला रहे है पीड़ित ब्लॉक के चक्कर काटते रहे है।किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नियमनुसार नही किया जा रहा है जिसको जल्द से जल्द कराया जाए।मांगो के समर्थन मे किसानो ने ब्लॉक में ताला बंद कर किसान धरने पर बैठे।करीब 2 घण्टे बाद किसानों से वार्ता करने पहुंचा बीडीओ प्रतिनिधि मंडल जिसमें एडीओ पंचायत शिवम पांडेय,जई एमआई जितेंद्र बंसल ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव कश्यप, और एडीओ कृषि विनोद कुमार समेत ने किसानों से वार्ता कर आवारा पशुओं की धरपकड़ और जल निगम द्वारा टंकी निर्माण के दौरान टूटी सड़के जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी तब किसान शांत हुए और बीडीओ कार्यालय का ताला खोल दिया गया है।
मासिक पंचायत में महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला उपाध्यक्ष कल्पना, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, गढ़ तहसील श्याम सुंदर त्यागी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, मेरठ मंडल संघठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, शोएब खांन, आज़ाद तोमर, जमालद्दीनमुरादपुर ग्राम अध्यक्ष शाहिद खां, आरिफ अली, नोशाद अली, बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष शेखर चौधरी, गढ़ तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य फैजान अब्बासी, बबलू, उर्फ अमीर, शहनवाज, मुजाहिद, मुस्ताक, आसिम, आसमोहम्मद, डॉक्टर मतलूब, डॉक्टर अनिल कुमार समेत जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय सभी पदाधिकारी समेत मौजूद रहे।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586