सरकार की शिक्षा नीति से खफा शिक्षकों ने धरना दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) जनपद हापुड़ के अगुवाई में सोमवार को शिक्षकों ने जिला कलैक्ट्रेट पर तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया व प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, जिला मंत्री मदन लाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ अनेक शिक्षक हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगें है उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग विधेयक-2023 को वापिस ले, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम-1982 व संगत नियमावालियों के अस्तित्व को यथावत रखने की प्रमुख मांग है। शिक्षकों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।