आवारा पशु ने ली वृद्ध की जान






Share

आवारा पशु ने ली वृद्ध की जान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बहादुरगढ़  के चांदनेर गांव में सोमवार को आवारा गोवंश ने अधेड़ को टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। गांव चांदनेर के सुभाष शर्मा (55 वर्षीय) को आवारा गौवंश ने टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। उपचार के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

मां शीतला से मांगी निरोगी परिवार की दुआएं

Share

Share हापुड़, सीमन : बसौड़ा पर्व सोमवार को यहां धूमधाम से धार्मिक परम्पराओं के अनुसार मनाया गया और महिलाओं ने मां शीतला का पूजन कर शीतला माता से परिवार को निरोगी रखने तथा हापुड़ में कोरोना वायरस न फटकने की प्रार्थना की।  वैसे तो बसौड़ा पर्व पर होली के बाद आने वाले सोमवार से ही शुरू हो जाता है, परन्तु यह मान्यता है कि जिस दिन का होली पर्व होता है, अगले सप्ताह उसी दिन का बसौड़ा मनाया जाता है।  घर-घर महिलाओं ने कल बासी भोजन तैयार किया और बासी भोजन व पूजा सामग्री लेकर महिलाओं का  आज सुबह शिवपुरी में स्थित मां शीतला माता मंदिर पहुंचना शुुरु हो गया। मां शीतला की पूजा हेतु महिलाओं का इतना हुजूम उमड़ा कि उन्हें मिलों लम्बी लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। महिलाओं ने   शीतला मां का दूध से मिश्रित जल से जलाभिषेक कर बासी भोजन, बुरकले आदि अर्पण किए। महिलाओं ने मां शीतला से परिवार को निरोगी रखने तथा देश को विकास की ओर ले जाने की कामना की। कहते है कि शीतला देवी के पूजन से परिवार चेचक जैसे संक्रामक रोगों से दूर रहता है और सदैव मां की कृपा बनी रहती है। बच्चों ने बाजार में खूब चाट-पकौड़ी उड़ाई।  मां शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति  की ओर से मोहन सिंह, ताराचंद, सतीश चंद, ज्ञानी मिस्त्री आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।हापुड़ में महिलाएं पूजन करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:नशे का सौदागर गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ामारपीट कर 97 हजार रुपए लूटने का आरोपकिसान पर गोली चलाने के मामले में…

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!