हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील मुख्यालय पर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे किसानों ने ऐलान किया है कि वह 25 सितंबर को हाईवे पर चक्का जाम करेंगे। अधिकारी ने उनकी सुद्ध नहीं ली है। भारतीय किसान यूनियन टिकैट के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी है। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण किसानों को अपनी जायज़ मांगे मनवाने के लिए भी अनिश्चितकालीन आंदोलन करना पड़ रहा है। किसानों ने अब 25 सितंबर को हाईवे पर चक्का जाम करने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि किसानों का कहना है कि पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर संज्ञान लेकर किसानों की समस्याओं का हल किया जाए। किसानों का कहना है कि ऊर्जा निगम कार्यालय में रिश्वतखोरी का जबरदस्त बोलबाला है। बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता। आवारा पशु लगातार किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सूद्ध लेने को तैयार नहीं है। किसान लगातार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। यदि 24 सितंबर तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो 25 सितंबर को तहसील मुख्यालय पर किसानों की महापंचायत का आयोजन होगा जिसके बाद हाईवे पर चक्कर जाम किया जाएगा।