हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस का अवैध पटाखों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का कर्म जारी है। गुरुवार को अवैध पटाखों के दो तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को भी पिलखुवा पुलिस ने अवैध पटाखे बरामद किए और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद पटाखे की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला शिवाजी नगर में छापामार कार्रवाई की जहां पुलिस ने मोहल्ला निवासी लोकेश पुत्र राम अवतार को अवैध पटाखों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने पांच लाख रुपए कीमत के अवैध पटाखों के 32 कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस ने रॉकेट लांचर व अन्य पटाखे इस दौरान कब्जे में लिए हैं। बता दे इससे पहले पिलखुवा पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए किशोर गर्ग तथा शैंकी गर्ग पुत्रगण पवन कुमार निवासी पिलखुवा को पांच लाख के अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया था।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950