हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): हापुड के ब्रह्मनान मौहल्ले में 2 जुलाई की शाम को एक पक्ष द्वारा की गई पत्थरबाजी एक और आरोपी व दस हजार रूपए के इनामी पत्थरबाज को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत मौ0 ब्रह्मनान में दो पक्षों में घटित मारपीट,झगड़े की घटना में फरार व वांछित 10 हजार रुपये के इनामी पत्थरबाज को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी किला कोना के हारून का बेटा पोपी उर्फ मोहसिन है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।इस सिलसिले में पुलिस अब तक 16 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।पुलिस फेहरिस्त में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है। बता है कि 2जुलाई की शाम को मामले बात को लेकर एक गुट ने दूसरे पक्ष पर घर की छतों से जबर दस्त पथराव करके भय व आतंक पैदा कर दिया था।इलाके में पुलिस गश्त जारी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878