हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुखार की चपेट में आने से कई लोग दम तोड़ रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अब एक और महिला ने बुखार की चपेट में आकर दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। तहसील क्षेत्र के गांव शेरा कृष्णा वाली मढैया के रहने वाले प्रवीण ने बताया कि उसकी भाभी राम
श्री को दो दिन पहले बुखार आया था जिसका गांव में ही उपचार कराया लेकिन कोई सुधार न होने पर उसे गढ़मुक्तेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मेरठ में महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में क्षेत्र में आठ मौते हो चुकी हैं।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950