हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरूवार को कांग्रेसजनों ने बिहार के छपरा जिले के रहने वाले पदयात्री अपूर्व भूषण का ततारपुर बाईपास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को उन्होंने छपरा जिले से पदयात्रा की शुरुआत की थी। करीब एक हजार से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय कर वह हापुड़ पहुंचे। उन्होंने बताया हैं कि यात्रा का समापन दिल्ली AICC कार्यालय पर होगा जहां वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए जा रहे हैं। पदयात्री अपूर्व भूषण ने बताया कि यह यात्रा भारत को जोड़ने के लिए हैं।
पीसीसी सदस्य/एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने बताया कि अपूर्व भूषण जिस नेक इरादे से देश को जोड़ने के लिए पदयात्रा पर निकले हैं। उनकी वह पहल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान वाई के शर्मा, वीसी शर्मा, गौरव गर्ग, तारेश्वर् त्यागी, आकाश त्यागी, जस्सा सिंह, राजेंद्र कुमार, ललित जाटव आदि लोगों ने स्वागत किया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065