ढाबा व रेस्टोरेंट संचालकों से स्वच्छता की अपील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की एक टीम ने सोमवार को ढाबा व रेस्टोरेंट मालिकों व संचालकों के साथ एक बैठक की और स्वच्छ ढाबा व रेस्टोरेंट को लेकर चलाए जा रहे अभियान के प्रति जागरुक किया। यह अभियान 12 जनवरी तक चलेगा।
टीम ने संचालकों को अवगत कराया कि उनके प्रतिष्ठान से निकलने वाले अपशिष्ट का अलग-अलग स्वयं निस्तारण करना होगा और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कतई न करें। शौचालय, फर्श काउंटर, विंडो आदि पूरी तरह स्वच्छ रखें और निरीक्षण के दौरान ढाबा व रेस्टोरेंट पर गंदगी आदि न मिले। ढाबा व रेस्टोरेंट संचालकों ने नगर पालिका को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457