उप्र गौरव सम्मान के लिए आवेदन शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले लोग 10 नवंबर तक संस्कृति निदेशालय में आवेदन कर सकते हैं। कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण व ग्राम विकास के क्षेत्रों में देश व विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए आनलाइन व आफलाइन सुविधा है। इस सम्मान के तहत 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है। जिनको राज्य या केंद्र सरकार से पहले कोई सम्मान दिया जा चुका है वे पात्र नहीं होंगे।