जनपद हापुड़ में आज दोपहर कोरोना के दो और पॉजिटिव (Corona) केस मिले जिससे यहां एक्टिव केसों की संख्या 31 से बढ़कर 33 हो गई। इसमें से एक केस मजीदपुरा व दूसरा नवीन मंडी से जुड़ा है।
हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर पल्लेदारी करने वाले एक 26 वर्षीय युवक सुन्दर के कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने से सोसायटी व कृषि उत्पादन मंडी समिति के एक कि. मी. क्षेत्र को बफर जोन (Buffer Zone) घोषित कर सील कर दिया गया है। बफर जोन क्षेत्र में तीन मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
बता दें कि जिले में अभी तक कोरोना के 45 केस सामने आ चुके हैं जिसमें से 12 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 33 मरीज अभी भी यह लड़ाई लड़ रहे हैं।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/5-768x1024.jpg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/3-768x1024.jpg)