हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी में एक बार फिर रविवार को किसानों तथा व्यापारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। व्यापारी का आरोप है कि किसानों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिसका विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई की और व्यापारी की चेन भी छीन ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक किसान को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी भी पहुंच गए। बिचौलियों के कारण यह हंगामा हुआ है। अपनी जेब भरने के लिए बिचौलिए किसानों को चूना लगा रहे हैं।
दरअसल मामला रविवार का है जब हापुड़ जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में मेरठ के कवट्टा गांव निवासी किसान हरवीर सिंह अपनी धान लेकर पहुंचा। शनिवार के मुकाबले रविवार को धान का दाम 121 रुपए कम खुला। 3400 रुपए धान खुलने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की। इसी बीच अन्य किसान भी इकट्ठा हो गए। धान व्यापारियों तथा अन्नदाताओं में हंगामा शुरू हो गया। व्यापारी का कहना है कि किसान ने उसे थप्पड़ मारे और उसकी चेन भी छीन ली।
वहीं किसानों का कहना है कि व्यापारी किसानों का शोषण कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में बिचौलिए सक्रिय हैं जो किसानों से धान की वसूली भी कर रहे हैं। ऐसे में बिचौलियों की मौज आ रही है। किसानों का आरोप है कि व्यापारी एक किलो 300 ग्राम धान अधिक वसूल रहे हैं जिसका वह विरोध करते हैं। हंगामा के दौरान तहसीलदार जयप्रकाश, हापुड़ देहात प्रभारी सुमित तोमर, चौकी प्रभारी अनिल आदि मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने एक किसान को हिरासत में ले लिया है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065