हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में दो पक्षों में प्लॉट को लेकर विवाद हो गया। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसके बाद दोनों से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। पुलिस ने साथ ही लेखपाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले से रूबरू कराया है।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप बिष्ट ने बताया कि कोटा सादात में शाहिद एक प्लॉट पर निर्माण कार्य कर रहा था। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष की एक महिला को मिली। महिला मौके पर पहुंची और हंगामा करने लगी। दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई कि इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसके बाद दोनों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031