हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावनी में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के चार लोगों ने बाइक सवार को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराई गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी अमजद ने बताया कि गुरुवार को वह किसी काम से अपनी बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहा था। रास्ते में चार युवकों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी। जब उसने गाड़ी हटाने को कहा तो कार सवार भड़क गए और बाइक सवार को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।