हापुड़ में आईएएस ,पीसीएस , मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ऐसे अभ्यर्थी जो इंजीनियरिंग , मेडिकल, आईएएस व पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं सरकार द्वारा उनके लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने हेतु आवेदन पत्र जारी किए गए हैं। जो अभ्यर्थी नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करना चाहता है वह जनपद के सरकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिलकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर समाज कल्याण विभाग हापुड़ में जमा करना सुनिश्चित करें। मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जनपद के सरकारी इंटर कॉलेज से मिलेंगे तथा आईएएस , पीसीएस की तैयारी करने वालों अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एसएसवी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य से प्राप्त कर अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। समाज कल्याण विभाग हापुड़ से भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2024 सांय 5:00 बजे तक हैं। आवेदन करने के उपरांत आवेदन पत्र को समाज कल्याण विभाग हापुड में जमा करना अनिवार्य होगा जिससे सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था अभ्यर्थी को उपलब्ध कराई जाएगी।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851