
असगरपुरा का युवक लकड़ी ले भागा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): थाना हापुड देहात के मौहल्ला असगरपुरा का एक युवक एक नाबालिगा लड़की को ले भागा। लड़की की मां ने थाना हापुड़ देहात में युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस युवक व लड़की की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि किशोरी को गाजियाबाद के मोदीनगर से बरामद कर लिया है जिसे पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700