आसिफ हत्याकांड: हाजी शकील सैफी ने परिजनों को दिए एक लाख रुपए, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र की हरोड़ा रोड पर स्थित सर्वोदय कॉलोनी के रहने वाले कारपेंटर आसिफ की हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में वर्ल्ड पीस हार्मनी एवं इंडिया सैफी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी शुक्रवार को गांव पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। कोर्ट की सारी फीस का खर्चा वह खुद देंगे लेकिन परिजनों को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। हाजी शकील सैफी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए कहा कि परिवार में एक को नौकरी दी जाए और पांच करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।
हाजी शकील सैफी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ तन मन धन से खड़े हैं। परिजनों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
जब शकील सैफी परिजनों का दुख जान रहे थे तो स्वजन अपनी आंखों के आंसू को रोक ना सके। परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद हाजी शकील ने परिजनों को पानी पिलाया और कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
आपको बताते चलें कि 23 अगस्त को थाने से 500 मीटर की दूरी पर कारपेंटर आसिफ ने अपनी मेहनताना मांगा था जिसके बाद पांच भाइयों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था और पीट-पीट कर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आदिल, शाहनवाज, मतीन, यासीन और नसीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज चुकी है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586