आसिफ हत्याकांड: हाजी शकील सैफी ने परिजनों को दिए एक लाख रुपए, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग






Share

आसिफ हत्याकांड: हाजी शकील सैफी ने परिजनों को दिए एक लाख रुपए, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र की हरोड़ा रोड पर स्थित सर्वोदय कॉलोनी के रहने वाले कारपेंटर आसिफ की हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में वर्ल्ड पीस हार्मनी एवं इंडिया सैफी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी शुक्रवार को गांव पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। कोर्ट की सारी फीस का खर्चा वह खुद देंगे लेकिन परिजनों को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। हाजी शकील सैफी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए कहा कि परिवार में एक को नौकरी दी जाए और पांच करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

हाजी शकील सैफी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ तन मन धन से खड़े हैं। परिजनों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

जब शकील सैफी परिजनों का दुख जान रहे थे तो स्वजन अपनी आंखों के आंसू को रोक ना सके। परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद हाजी शकील ने परिजनों को पानी पिलाया और कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

आपको बताते चलें कि 23 अगस्त को थाने से 500 मीटर की दूरी पर कारपेंटर आसिफ ने अपनी मेहनताना मांगा था जिसके बाद पांच भाइयों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था और पीट-पीट कर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आदिल, शाहनवाज, मतीन, यासीन और नसीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज चुकी है।

निवेश करने का सुनहरा मौका

आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।

DM कार्यालय के बराबर में

होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने

पार्किंग सुविधा के साथ

लोन सुविधा उपलब्ध

15.88 लाख से शुरू ।

पाएं coin हर बुकिंग पर ।

ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।

संपर्क: 9520807055

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:2019 में कंवर सिंह तंवर के समर्थन में आए मोदी-योगी का नहीं चला था जादू, हुई थी हारदूध में मिलावट का आरोप लगाते हुए नमूने लेने की मांग कीVIDEO: ज़बरदस्त बारिश से सुधरी हवा की गुणवत्ताOriginally posted 2020-02-20 12:07:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!