देर शाम प्रदर्शनकारी किसानों को समझाने पहुंचे एएसपी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर चल रहे किसानों के धरने के मद्देनजर सोमवार की देर शाम जिले के अधिकारी मंडी पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। आप संवैधानिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया।
आपको बताते चलें कि गन्ना समिति के डेलीगेट के चुनाव होने हैं। ऐसे में कुछ नामांकन पत्र निरस्त हो गए थे। इसके विरोध में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि गलत तरीके से नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे के आसपास हापुड़ नवीन मंडी स्थल पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी हाथों में टार्च लेकर मौके पर खड़े रहे। एएसपी ने कहा कि इस तरह आप निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। यह विधि विरुद्ध है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी। इस दौरान एडीएम, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, पुलिस फोर्स मौजूद रहा।