देर शाम प्रदर्शनकारी किसानों को समझाने पहुंचे एएसपी






Share

देर शाम प्रदर्शनकारी किसानों को समझाने पहुंचे एएसपी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर चल रहे किसानों के धरने के मद्देनजर सोमवार की देर शाम जिले के अधिकारी मंडी पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। आप संवैधानिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया।

आपको बताते चलें कि गन्ना समिति के डेलीगेट के चुनाव होने हैं। ऐसे में कुछ नामांकन पत्र निरस्त हो गए थे। इसके विरोध में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि गलत तरीके से नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे के आसपास हापुड़ नवीन मंडी स्थल पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी हाथों में टार्च लेकर मौके पर खड़े रहे। एएसपी ने कहा कि इस तरह आप निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। यह विधि विरुद्ध है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी। इस दौरान एडीएम, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:भारत सिंगल बनें भाकियू संघर्ष व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिवहिस्ट्रीशीटरों को सुधरने का मौकाहापुड़ में जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में पैदल मार्चOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!