कोरोना वायरस के दृष्टिगत आईसोलेशन वार्ड की स्थापना
Shareहापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के दृष्टिगत हापुड़ में आईसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है जिसके लिए जिला कंट्रोल रुम प्रभारी के पद पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा, सर्विलेस अधिकारी डा.जय प्रकाश त्यागी को नियुक्त किया गया है जबकि डा.दिनेश खत्री को आईसोलेशन वार्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा चिकित्सक, फिजीशियन, पैथोलोजिस्ट,एनेस्थेटिस्ट,स्टाफ नर्स, लैब टैक्रीशियन, वार्ड बाय, चौकीदार आदि की राउड दा क्लाक ड्यूटी निश्चित की गई है। Related posts:आईआईए ने आयोजित किया दिवाली मिलन समारोहहापुड़ व बुलंदशहर चोरी गई स्विफ्ट कारें बरामदट्रक चालक की हत्या व लूट का आरोपी 11 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा,25 हजार का इनाम था घोषितOriginally posted 2020-03-08 12:55:32.
Read more