हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने मंगलवार को हापुड़ कचहरी परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी वर्ष 2023-24 के लिए मंगलवार को टेंडर वोट डाली गई जबकि 11 अक्टूबर को मतदान होगा। ऐसे में पुलिस भी सतर्क है। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हापुड़ के एसीपी राजकुमार अग्रवाल पुलिस बल के साथ बुधवार को कचहरी प्रांगण में पहुंचे और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकार हापुड़ स्तुति सिंह भी मौजूद रही।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457