हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ में हुए कचहरी शूटआउट के बाद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की। डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे एएसपी ने कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई और बेवजह कचहरी में घूम रहे लोगों को बाहर भेजा। एएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में लापरवाही न बरती जाए और आई कार्ड देख कर, चेकिंग के बाद ही कचहरी के अंदर प्रवेश किया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि गुरुवार को उन्होंने पुलिस बल के साथ व्यवस्था की समीक्षा की। जांच सभी कुछ संतोषजनक पाए गया। इस दौरान एक्सरे मशीन में आई खामी को जल्दी दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। एएसपी ने कहा कि वाहन पार्किंग एक समस्या बनी हुई है जिसके समाधान के लिए संबंधित से बातचीत की जा रही है। इस दौरान एएसपी ने हवालात का भी जायजा लिया। आपको बता दें कि लखनऊ की कचहरी में बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऐसे में ए एसपी ने हापुड़ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा जिनके साथ हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, डॉग स्क्वाड अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457