हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर तैनात अनिरुद्ध सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। अनिरुद्ध ने जनपद गौतमबुद्धनगर में लेखपाल के पद पर रहते हुए जमीन से जुड़े मामले में फर्जीवाड़ा किया जिसके चलते चकबंदी आयुक्त ने उन्हें निलंबित कर दिया है। अपर जिलाधिकारी श्रद्धा को पत्र मिला जिसके बाद अनिरुद्ध को निलंबित कर दिया गया है। अनिरुद्ध सिंह यादव जनपद गौतमबुद्धनगर की तहसील दादरी क्षेत्र के गांव पतवाड़ी में लेखपाल के पद पर तैनात रहे हैं। उस दौरान चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। अनिरुद्ध ने गांव पतवाड़ी में दूसरे चक्र की चकबंदी शुरू होने पर पहले चक्र की चकबंदी में गाटा संख्या 484 में शेष श्रेणी तीन के पट्टे निरस्त हो जाने के बाद भी खातेदारों का नाम पुरानी गाटा क्षेत्रफल 10 बीघा बदस्तूर रखने की जगह दूसरे चक्र की चकबंदी के दौरान गाटा संख्या 377 का नया नंबर 1212 बनाते हुए इसका क्षेत्रफल 10 बीघा से बढ़ाकर 14 बीघा कर दिया जिससे ग्राम सभा की संपत्ति को क्षति पहुंची। मामले में कार्रवाई करते हुए अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
