हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता अमित पायल और उनके बहनोई पर बुधवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिससे अधिवक्ता व उनके बहनोई घायल हो गए। अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य तुरंत अधिवक्ता को लेकर हापुड़ कोतवाली पहुंचे जहां से दोनों को हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल व उपचार के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुल हक ने बताया कि बुधवार को अधिवक्ता अमित पायल के बहनोई रोडवेज बस में सवार होकर मोदीनगर से हापुड़ आ रहे थे जिनका रास्ते में सीट को लेकर चालक व परिचालक से विवाद हो गया। इसी बीच दोनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अधिवक्ता के बहनोई के साथ जमकर मारपीट की। मामले की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता अमित पायल हापुड़ कोर्ट से सीधे रोडवेज बस अड्डे पहुंचे जहां उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया जिसका विरोध करने पर अमित पायल पर हमला कर दिया और दोनों की सोने की चेन खींच ली। एक का सर फट गया तो एक की नाक व शरीर पर चोट आई है। जानकारी मिलने पर अधिवक्ता एकत्र हुए और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा और कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा, एडवोकेट संजय कंसल, एडवोकेट अजीत सिंह, एडवोकेट राहुल यादव, एडवोकेट सन्नी त्यागी, एडवोकेट अंकुर शर्मा, एडवोकेट दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411