महिला के घर में घुसकर गला दबाकर हत्या का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर में घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है की गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया गया। मौके पर लोगों को आता देख आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला जसरूप नगर की समंतरा ने बताया कि मामला 24 जून की शाम करीब 6:00 के आसपास का है। जब वह घर में अकेली मौजूद थी। तभी मोहल्ले का एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर उसके घर के बाहर आकर खड़ा हो गया। आरोपी ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलोज करना शुरू कर दिया। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने धक्का देकर पीड़िता को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद पीड़िता घर के अंदर चली गई।
आरोपी अपने दो बेटों के साथ उसके घर में जबरन घुस गया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया। शोर सुनकर आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586