हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक कार सवार ने टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को रौंद दिया जिससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और तुरंत घायल टोल कर्मियों की ओर दौड़ पड़े। इस घटना से टोलकर्मियों में काफी रोष है जिन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रविवार की सुबह का है जब करीब 10 बजे के आसपास सफेद रंग की एक गाड़ी जैसे ही टोल टैक्स पर पहुंची तो चालक ने आगे चल रहे कैंटर के साथ ही गाड़ी को निकाल दिया और वह बिना टोल दिए वहां से जाने लगा। इसके पश्चात मौके पर तैनात टोलकर्मी ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। जब कार के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो टोल कर्मी ने उसके पीछे दौड़ लगा दी।
टोल कर्मी ने गाड़ी पर एक हाथ मारा जिससे कार चालक आग बबूला हो गया और उसने आगे जाकर यू-टर्न लिया और रॉन्ग साइड ही गाड़ी घुमा दी और टोलकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 27 सेकंड का यह वीडियो बताने के लिए काफी है कि किस तरह टोल टैक्स मांगने पर कार चालक आग बबूला हो गया। मामले में पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।