हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की नई मंडी में मंगलवार को मीटर बदलने गए एक विद्युत कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक विद्युत कर्मी हापुड़ देहात क्षेत्र की नई मंडी में पहुंचा जो घर में मीटर बदलने लगा। इस दौरान उपभोक्ता ने गलत स्थान पर मीटर लगाने के दबाव बनाया जिसका विरोध किया तो उपभोक्ता आग बबूला हो गया और उसके विद्युत कर्मी के साथ हाथापाई शुरु कर दी जिसे बंधक बनाने का प्रयास किया। विद्युत कर्मी ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। इस दौरान युवक बिजली कर्मी के साथ हाथापाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। बिजली कर्मी का कहना है कि उसे कमरे में बंद कर मारपीट करने का प्रयास भी किया गया।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर