हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बिजली का करंट लगाकर हत्या का प्रयास किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता का निकाह पांच साल पहले मेरठ के रहने वाले के युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज का दबाव बनाने लगे और पीड़िता को प्रताड़ित करने लगे जिन्होंने आठ दिन पहले पीड़िता को बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इस दौरान पीड़िता का हाथ भी झुलस गया जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950