सड़क पार कर रहे व्यक्ति से टकराकर ऑटो पलटा, चार घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पुराने हाईवे पर स्थित गांव उपेड़ा के पास एक ऑटो सड़क पार कर रहे व्यक्ति से टकरा गया। सड़क हादसे के दौरान ऑटो पलट गया जिससे उसमें सवार डेढ़ वर्षीय बालक समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑटो चालक इमरान निवासी का मुबारकपुर बुधवार को बाबूगढ़ निवासी प्रीति, प्रीति का डेढ़ साल का पुत्र कायरव और बाबूगढ़ निवासी राखी को लेकर कुचेसर चोपला जा रहा था। जैसे ही वह उपेड़ा गांव के पास पहुंचा तो सड़क पार कर रहे नीरज निवासी गांव रहूसपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ से ऑटो की टक्कr हो गई। इसके बाद ऑटो पलट गया। इस दौरान राखी, प्रीति, कायरव और नीरज घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586