हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की बछलौता रोड पर स्थित हार्डवेयर की दुकान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए खुद ही आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने पहले तो मिट्टी की सहायता से आग को काबू में किया और फिर पानी डालकर आग को नियंत्रण में किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान करीब 20 हजार रुपए का माल जलकर राख हो गया।
बाबूगढ़ क्षेत्र के होशियारपुर गढ़ी निवासी बोविंद्र फौजी की बछलौता रोड पर हार्डवेयर की दुकान है जहां शुक्रवार को किन्हीं कारणों से दुकान में आग लग गई और दुकान में रखा सामान जलने लगा। इसी बीच शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर समय रहते आग पर काबू पा लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। राहत की बात यह रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस दौरान 20,000 रुपए का नुकसान हो गया।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065