बाबूगढ़: खड़ी फसल पर जहरीला स्प्रे करने का आरोप, हुआ सवा लाख का नुकसान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखनपुर निवासी ऐश्वीर पुत्र पृथी सिंह ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी आठ बीघा फसल पर जहरीले पदार्थ का स्प्रे कर नष्ट कर दिया। ऐसे में उसकी फसल चौपट हो गई और करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हो गया। आर्थिक चोट लगने से पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एनसीआर काटदी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है जबकि आरोपियों की करतूत के कारण उसे आर्थिक तंगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पीड़ित ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऐश्वीर ने बताया कि 8 बीघा जमीन पर उसने एक फसल बोई हुई थी। उसे काफी उम्मीद थी कि फसल काटने पर उसे करीब सवा लाख के आसपास का फायदा होगा। 29 जुलाई को जब वह इसी सपने को सोचकर अपने घर चला गया लेकिन जब 30 जुलाई को वह खेतों पर पहुंचा तो फसल बर्बाद देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित के अनुसार किसी ने रंजिशन उसकी फसल पर जहरीला स्प्रे कर उसे बर्बाद कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोग उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं। ऐसा वह कभी होने नहीं देगा। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने एनसीआर काट दी। पीड़ित का कहना है कि मामले में संतोषजनक कार्रवाई की जाए।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586