हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बिस्मिल्लाह होटल के पास नए हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास का है। जब 30 वर्षीय आजाद पुत्र गजेंद्र निवासी गांव काकोड़ी अपनी सीबीजेड बाइक पर सवार होकर कुचेसर की ओर से गांव काकोड़ी जा रहा था। जैसे ही वह बिस्मिल्लाह होटल के सामने पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को हापुड़ सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586