हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक कुमार सिसोदिया ने पुलिस बल के साथ इलाके की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बाबूगढ़ के मुख्य चौराहे, मुख्य बाजार, अंबेडकर तिराहा, बछलौता रोड आदि का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि संवेदनशील इलाकों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है। पुलिस सभी से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
सीओ अशोक सिसोदिया ने बाबूगढ़ पहुंचकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।