हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर दबंगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। इस दौरान युवक की सीधे हाथ की उंगली कट गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव भीकनपुर निवासी फिरोज ने बताया कि सोमवार को वह अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान जमकर गाली-गलौज की और हत्या का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग कर फरार हो गए। लहूलुहान अवस्था में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।