हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़ के सभापति और उपसभापति पद के लिए मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए जिसके बाद मतगणना हुई। विजयी प्रत्याशियों को इस दौरान बधाई मिली। सभापति के रूप में सरोज पत्नी रविंद्र सिंह और उपसभापति के रूप में हरेंद्र सिंह पुत्र मलखान ने जीत हासिल की। इससे पहले सोमवार को सदस्य पद के चुनाव हुए थे। नौ वार्डों में से वार्ड नंबर छह और नौ से प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए जबकि सात वार्डों के सदस्यों के लिए चुनाव हुआ।
वार्ड नंबर नौ सिमरोली से ईश्वर सिंह, वार्ड नंबर छह बागड़पुर से हरेंद्र निर्विरोध चुने गए जबकि वार्ड नंबर एक अटूटा से धीर सिंह, वार्ड नंबर दो अयादनगर से मानिक सिंह, वार्ड नंबर तीन कनिया कल्याणपुर से भागीरथ सिंह, वार्ड नंबर चार खड़खड़ी से भीखम सिंह, वार्ड नंबर पांच छपकौली से विजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर सात बाबूगढ़ से सरोज और वार्ड नंबर आठ श्यामपुर से ब्रहम सालाह ने जीत दर्ज की। यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी शरदिंदु प्रकाश त्रिपाठी तथा समिति के सचिव कपिल चौधरी के नेतृत्व में तथा बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ।