हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस की नाक के नीचे अवैध पटाखे का भंडारण किया जा रहा था। हालांकि मुखबिर की सूचना पर मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा और तीन लाख रुपए से ज्यादा के पटाखे बरामद किए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त में कोई आरोपी नहीं आया है जो पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। वैसे तो जगह-जगह पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग भी करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी पटाखे का जखीरा कैसे डिपो मार्ग पर स्थित मकान में पहुंचा यह सवाल बना हुआ है।
पुलिस को दिया चकमा:
आपको बता दे कि डिपो मार्ग स्थित एक मकान पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मार कार्रवाई की जहां से पुलिस ने तीन लाख से अधिक कीमत के पटाखे बरामद किए जिन्हें पुलिस पिकअप में भरकर थाने ले आई। बता दें कि सद्दाम के घर से पुलिस ने छापा मार कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से पटाखे के भंडारण का खुलासा किया है। मकान से छह पेटी और एक प्लास्टिक के कट्टे में आतिशबाजी भरी हुई थी। पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मकान मालिक सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी खेल रहे आंख मिचौली का खेल:
पुलिस के छापे से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घर पहुंची पुलिस को सिर्फ आतिशबाजी और महिलाएं ही घर पर मौजूद मिली। मुख्य आरोपी फरार होने से पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर है।
बैरिकेडिंग पर खानापूर्ति :
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पटाखे की खेप अमरोहा से लाई जा रही है। वहीं डिपो रोड पर स्थित मकान से पुलिस ने तीन लाख से अधिक कीमत के पटाखे तो बरामद कर लिए लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि पटाखों की खेप यहां पहुंची कैसे? वैसे तो जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग पर चेकिंग करती है। ऐसे में इस तरह पटाखे की खेप पहुंचना सवालों के घेरे में है।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093