हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर बिजली घर पर तैनात कैशियर पर हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि चारों ने कैश रूम के कंप्यूटर को फर्श पर गिराकर कैशियर का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था। साथ ही रुपए भी छीनने का भी प्रयास किया था।पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है।
गांव गोहरा आलमगीरपुर स्थित बिजली घर पर राजेश कुमार निवासी कुचेसर रोड चोपला बाबूगढ़, कैशियर के पद पर तैनात हैं। सोमवार की सुबह वह कैश काउंटर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच गांव गोहरा आलमगीरपुर का विक्रम, गुड्डू व आदित्य वहां बिल जमा करने पहुंचा। बिल जमा करने के बाद कैशियर ने जब उपभोक्ता को रसीद दी तो उन्होंने नलकूप की जगह घर का बिल जमा करने की बात करते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया। इसी बीच जब कैशियर ने विरोध किया तो आरोपी कैश रूम के भीतर घुस गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कंप्यूटर भी फर्श पर पटक दिया। हंगामा होता देख आसपास मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्हें आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। इसी बीच एक महिला कमलेश उर्फ भत्ते भी वहां पहुंची और हंगामा करने लगी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT