बाबूगढ़: रात में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया के पास धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है। खनन विभाग के अधिकारियों व पुलिस को चकमा देकर अवैध खनन किया जा रहा है। खेतों की मिट्टी को उठाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि एक ठेकेदार ने छोटे प्लाटों के भराव की जिम्मेदारी उठाई है। मुनाफा कमाने के लालच में वह नियमों को दरकिनार कर अवैध खनन कर रहा है। इसी के साथ अवैध खनन माफिया अपने भी प्लॉट में मिट्टी डाल रहा है।
गांव कनिया और मलकपुर के बीच स्थित जंगलों में मौजूद खेतों से अवैध खनन किया जा रहा है। रात के समय दूर-दूर तक इन जेसीबी मशीनों की आवाज आती है जिससे ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानी है। सड़कों पर यह ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी बिखरते हुए जाती है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग अवैध खनन व माफिया के खिलाफ नकेल कसे।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586