हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित कुचेसर रोड चौपला की सर्विस रोड के हालत इन दिनों बेहद खराब है। मंगलवार को जहां सर्विस लेन में छात्रों से भरा एक ऑटो पलटने से बाल-बाल बचा तो वहीं एक और तस्वीर सामने आई है जिसमे देखा जा सकता है कि एक मयूरी सर्विस लेन में पलट गई है जिसकी वजह से उसमें सवार लोग चोटिल हो गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत कर मयूरी को सीधा कराया और घायलों का हालचाल जाना। कुचेसर चोपला की सर्विस लेन में पिछले लंबे समय से गहरे गड्ढे हो चुके हैं जहां हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है लेकिन अधिकारी हैं कि आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। कुंभकरण की नींद सो रहे अधिकारियों को मामले में जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763