बाबूगढ़ पंचायत नागरिकों से वसूलेगी कूड़ा कलैक्शन चार्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पंचायत बाबूगढ़ ने डोर-टू-डोर ठोस अपशिष्ट कलैक्शन हेतु लोगों से चार्ज वसूलने का निर्णय लिया है। एक सितम्बर-2023 को नगर पंचायत बाबूगढ़ क एक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुधा देवी ने की।
बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा डोर-टू डोर ठोस अपशिष्ट कलैक्शन हेतु 50 वर्ग गज तक के भवन पर 30 रुपए, 50 रुपए से 100 वर्ग गज तक के भवन पर 50 रुपए तथा 100 वर्ग गज से ऊपर के भवन पर 100 रुपए प्रति भवन मासिक यूर्जर चार्ज लगाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur