हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर वीरपाल लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए जिसके बाद रविवार की शाम उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान माहौल पूरी तरह गम में डूब गया। गांव अयादनगर में 53 वर्षीय दरोगा वीरपाल के निधन से शोक की लहर है जिन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए अयादनगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे। वीरपाल की पत्नी उर्मिला, बेटी नेहा, आशी, पुत्र जतिन व अभिषोक का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुल से खड़े होकर लोगों ने शहीद दरोगा के अंतिम दर्शन किए। गांव के बेटे के निधन से शोक की लहर है जिसके गम में गांव में चूल्हे नहीं जले।
वीरपाल पुत्र रामजीलाल आइटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर 1994 में भर्ती हुए थे। पांच भाइयों में से एक वीरपाल की दो पुत्री और दो पुत्र हैं जिनकी ड्यूटी ले लद्दाख में लगी हुई थी। ईहापुड़न्यूज़ दुश्मनों के साथ-साथ और भी कई चुनौतियों का सामना कर वह देश की सेवा कर रहे थे लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आइटीबीपी के अधिकारियों ने परिजनों को मामले से अवगत कराया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। बेटे वीरपाल के शहीद होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीण पहुंचने लगे। रविवार को पार्थिव शरीर अयादनगर गांव पहुंचा जिसे देख परिजन वीरपाल के पार्थिव शरीर को देख कर रोने लगे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more