हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बनखंडा में रविवार को एक विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। इस दौरान खेतों पर काम कर रहे किसान इकट्ठा हो गए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार किसान खेतों पर काम कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर करीब 20 फीट लंबे अजगर पर पड़ी। इसके बाद किसान ने अन्य ग्रामीणों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर किसान इकट्ठा हुए और रस्सी की सहायता से अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
अजगर को पकड़ने में ग्रामीणों के पसीने छूट गए जिन्होंने लाठी, रस्सी की सहायता से अजगर को कट्टे में बांधकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया और राहत की सांस ली।