हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र में स्थित पाइप फैक्ट्री रोड पर स्वास्थ्य विभाग के कंपाउंड में जल निगम द्वारा पानी का पंप लगाया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके और पानी के लिए यहां-वहां लोगों को भटकना न पड़े। इसके लिए बोरवेल प्रक्रिया चालू हो चुकी है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि जल निगम द्वारा बाबूगढ़ छावनी में पानी के दो टैंक व दो पंप बनाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले जल निगम ने एक बोरवेल को लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी। अब दूसरा पंप भी जल्दी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर पंप को लगाया जा रहा है। प्रक्रिया तेजी से चल रही है।