बाबूगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छपकोली निवासी 32 वर्षीय इमरान पुत्र शहाबुद्दीन की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। हालांकि कुछ लोगों ने हत्या की संभावना जताई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
मुबारिक ने बताया कि 32 वर्षीय इमरान नाई की दुकान चलाता था। मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे के आसपास वह सोया और उसके बाद नहीं उठा। इसके बाद रात करीब 11:00 बजे के आसपास इमरान की पत्नी ने परिजनों को अवगत कराया। आनन-फानन में परिजन घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586